किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री की नीयत में खोट : अभय चौटाला
punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 11:45 AM (IST)

भिवानी (सुखबीर): संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य से साफ हो गया है कि किसान आंदोलन को लेकर उनकी नीयत में खोट है। यह बात इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को कितलाना टोल पर किसानों के धरने को समर्थन देते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आंदोलन को लंबा करवाकर तोडऩा चाहते हैं, जिससे सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की इस लड़ाई में इनैलो का हर कार्यकर्त्ता बिना पार्टी के झंडे और बैनर के डट कर साथ देगा। चौटाला ने कहा कि देर हो सकती है, लेकिन किसानों की जीत तय है।
उन्होंने जजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने भाजपा के खिलाफ यह कहकर वोट बटोरे थे कि वे किसानों का साथ देंगे, आज सत्ता के लालच में उनके साथ बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन लंबा चलेगा, इसलिए सब मिलकर हर गांव में 10 से 15 लोगों की कमेटी बनाएं जो बॉर्डर और टोलों पर चल रहे धरनों को मजबूती देते रहें। उन्होंने विधानसभा से इस्तीफे पर रोशनी डालते हुए कहा कि जहां सत्ता के विरुद्ध विपक्ष में साथ देने वाला कोई न हो, ऐसे सदन का सदस्य बने रहना उन्हें गवारा नहीं था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)