प्रिंस मर्डर केस: CBI की कोर्ट ट्रांसफर की मांग पर HC का सरकार को नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 10:25 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): गुरुग्राम के एक स्कूल में बीते वर्ष 8 सितम्बर को दूसरी कक्षा के 8 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में गुरुग्राम कोर्ट में चल रहे ट्रायल को पंचकूला सी.बी.आई. कोर्ट ट्रांसफर करने के लिए हाईकोर्ट में सी.बी.आई. ने याचिका दायर की है। जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोपी पक्ष व हरियाणा सरकार को 26 जुलाई के लिए नोटिस जारी किया है।

सी.बी.आई. काऊंसिल सुमीत गोयल ने बताया कि पंचकूला में सी.बी.आई. की स्पैशल कोर्ट है इसलिए केस को यहां ट्रांसफर की मांग की है। बीते महीने ही सी.बी.आई. ने 5 हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दायर की थी। आरोपी उसी स्कूल का 11वीं का छात्र है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static