VIDEO: गुरु पूर्णिमा पर प्रिंसिपल की हत्या: आरोपियों ने वीडियो जारी कर कहा- अब तेरे बेटे की बारी...
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 06:02 PM (IST)
नारनौंद (हरकेश जांगड़ा) : हिसार जिले के गांव बास में निजी स्कूल प्रिंसिपल की उसी के स्कूल 11वीं के 2 छात्रों ने हत्या कर दी। हत्या करने वाले आरोपियों ने अब एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियों में आरोपी कह रहे हैं कि "जगबीर (प्रिंसिपल) को तो मार दिया अब उसके बेटे की बारी है। अगर 10 लाख रूपये नहीं पहुंचाये तो उसका भी काम किया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार को नारनौंद के करतार मेमोरियल स्कूल के 2 छात्रों ने स्कूल संचालक जगबीर पानू पर चाकू से हमला कर दिया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत जगबीर पानू को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई। हमले के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)