जेलों में बंद कैदियों को मिलेगा रोजगार, इन 5 जेलों में शुरू हुआ ITI कोर्स

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 04:41 PM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण) : हरियणा सरकार और कारागार विभाग ने कैदियों के पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंबाला, करनाल, फरीदाबाद, पानीपत और गुरुग्राम जेलों में वोकेशनल आईटीआई कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्सों का औपचारिक उद्घाटन 6 दिसंबर को होगा। 

विभाग ने HKRN के साथ समझौता किया है, जिसके तहत प्रशिक्षण ले रहे कैदी रिहा होने के बाद HKRN पोर्टल पर पंजीकरण कर नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। डीजीपी जेल आलोक कुमार राय ने बताया कि यह पहल कैदियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने में मदद करेगी।

डीजीपी ने बताया कि करनाल जेल में पैरोल के बाद लौटे एक कैदी के पेट से करीब 250 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। संदेह होने पर जेल कर्मचारियों ने उसका सिटी स्कैन कराया, जिसमें कैप्सूल मिलने की पुष्टि हुई। आरोपी 10 साल की सजा काट रहा है और 28 दिन की पैरोल पर बाहर गया था।

डीजीपी ने कहा कि आईपीएस वाई पूरन सिंह के पूर्व गनमैन सुशील कुमार को जेल में जान से मारने की धमकी की शिकायत मामले में जेल विभाग की जांच में कोई तथ्य नहीं मिला। शिकायत पर सुशील को रोहतक से अंबाला जेल शिफ्ट किया गया था। वह रिश्वत लेने के आरोप में जेल में बंद है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static