विदेशी भाषा की टीचर से जिम ट्रेनरों ने किया गैंगरेप
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:11 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एक पार्टी में प्राइवेट स्कूल की विदेशी भाषा की टीचर से दोस्ती कर जिम ट्रेनर द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी टीचर को अपने दोस्त के कमरे पर ले गया जहां उसे शराब पिलाकर पहले खुद जबरन संबंध बनाए और बाद में दोस्तों को बुला लिया जिन्होंने भी उसके साथ बारी-बारी रेप किया। किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर टीचर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई जिसके बाद परिजनों के साथ महिला थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत दी गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 64(1), 70(1) के तहत केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मूलरूप से हिमाचल प्रदेश निवासी गौरव, नारनौल निवासी योगेश, अभिषेक उर्फ मोंटू और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी नीरज के रूप में हुई। चारों आरोपी जिम में बतौर ट्रेनर और जुंबा डांस की कोचिंग देते है।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने शिकायत में बताया कि वह गुड़गांव में अपने परिवार के साथ रहती है और गुड़गांव के एक नामी स्कूल में विदेशी भाषा की टीचर है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में वह एक पार्टी में गई थी। यहां उनकी मुलाकात गौरव नामक व्यक्ति से हुई। दोनों में काफी देर बातचीत हुई और उन्होंने अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे से एक्सचेंज कर लिए। उसके बाद दोनों की बातें फोन और मैसेज के जरिए होनी शुरू हो गई। पीड़ित टीचर ने पुलिस को बताया कि 1 अक्टूबर को वह दिल्ली की एक पार्टी से आ रही थी, तभी देर रात को एक बजे के लगभग गौरव ने उनसे संपर्क किया और मिलने का प्लान बनाया। गौरव उसे अपने साथ अपने दोस्त नीरज के कमरे पर ले गया। देर रात को नीरज दोनों को कमरे में अकेला छोड़कर चला गया। आरोप है कि इसके बाद गौरव ने टीचर को शराब भी पिलाई और उसके साथ रेप किया। इसके बाद गौरव ने अपने दोस्त नीरज को फोन कर बुलाया गया। कमरे में पहुंचे नीरज ने भी टीचर के साथ रेप किया।
पीड़ित टीचर ने आरोप लगाया कि दोनों ने रेप करने के बाद अपने दोस्तों अभिषेक और योगेश को भी कमरे पर बुला लिया जिन्होंने भी बारी-बारी उसके साथ रेप किया। किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर टीचर डरी सहमी अपने घर पहुंची और पति को आपबीती बताई। दो अक्टूबर को पीड़िता अपनी शिकायत लेकर महिला थाना ईस्ट पहुंची जहां पुलिस ने शिकायत लेकर महिला का मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तौर की जांच में शिकायत सही मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में महिला थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।