विदेशी शराब की अवैध सप्लाई का मामला- कस्टम बॉन्ड का प्रयोग कर दूसरे स्थान पर शराब भेजने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 10:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एसआईटी ने वाइन शॉप से करोड़ों की अवैध विदेशी शराब के मामले में शराब मुहैया कराने के आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कस्टम बॉन्ड का प्रयोग करके अपने अन्य साथियों के माध्यम से भारी मुनाफा कमाने के लिए बिना वैट/टैक्स भुगतान किए तथा बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली शराब भेजता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि सिग्नेचर टॉवर स्थित एल-2 व एल-14ए जेडजीआरई-14 मैसर्ज सुरेंद्र की वाइन शॉप में बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली करोड़ों की विदेशी शराब की 3,921 पेटियां व 176 बोतलें संग्रहित की गई हैं। जिस पर विभाग की टीम ने मौके पर रेड मारी और दो कमरों से करोड़ों की शराब बरामद की। सेक्टर-40 थाना पुलिस में केस दर्ज कर लिया गया और इस मामले में जांच के लिए डीसीपी क्राइम की अगुवाई में क्राइम ब्रांच व सेक्टर-40 थाना पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की गई। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आरोपी मैनेजर फतेहाबाद निवासी अजय (26) को गांव सिलोखरा जिला गुरुग्राम से काबू कर लिया। इस केस में आबकारी विभाग के एक अधिकारी को सस्पेंड भी किया जा चुका है।

 

वहीं टीम ने वाईन-शॉप के एक मालिक नारनौल के अंकुश गोयल (40) को राजस्थान के झुंझुनू से काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस वाईन-शॉप में अंकुश सहित कुल तीन मालिक है। वाईन-शॉप में उसका 25 फीसदी का शेयर है। जिसके बाद एसआईटी ने विदेशी शराब को वाईन-शॉप पर डिलीवर करने वाले कैंटर चालक भिवानी निवासी अजय (36) व फर्जी बिल्टी तैयार करने वाले मनोज के अलावा शॉप में 50 फीसद के हिस्सेदार फतेहाबाद जिला के गांव नढोरी निवासी सुग्रीव कुमार बिश्नोई को दिल्ली एयरपोर्ट से काबू कर लिया। आरोपी सुग्रीव कुमार पुलिस से बचने के लिए विदेश भाग गया था। पुलिस ने इंटरपोल की मदद से लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करवाई। जिसके बाद आरोपी को इंडोनेशिया से उसे डिपोर्ट किया गया। इंडोनेशिया से भारत लौटने पर उसे एयरपोर्ट से ही काबू कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।

 

इसके बाद पुलिस की गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान फरीदाबाद निवासी मुदित कुमार (37) के रूप में हुई। आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया।

 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कस्टम विभाग को शराब की रिक्वेस्ट भेजता है। इसके बाद कस्टम विभाग उसकी मांग के अनुसार बॉन्ड टू बॉन्ड के माध्यम से शराब देता है। जहां शराब सप्लाई होती है वहां से एक्साइज टैक्स व वेट टैक्स व होलोग्राम लगाकर सप्लाई करनी होती है। लेकिन आरोपी मुदित व इसके अन्य साथी बॉन्ड टू बॉन्ड का गलत प्रयोग करके शराब को किसी अन्य जगह पर सप्लाई कर देते है। इस केस में भी आरोपी ने बॉन्ड का प्रयोग करके बिना वैट/टैक्स भुगतान किए तथा बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली शराब भेजी थी। जिसके बदले उसे प्रत्येक डिलीवरी के एक लाख से अधिक रूपये मिलते थे। आरोपी ने पिछले 02 महीने में शराब भेजकर वारदात को अंजाम दिया है।

 

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सिग्नेचर टावर के पास से द ठेका नाम की वाइन शॉप पर छापेमारी करते हुए करीब 10 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी शराब की कुल 3,921 पेटियां व 176 बोतलें बरामद की थी। ये बोतलें महंगी ब्रांडेड विदेशी शराब की थीं, जिनकी एक-एक बोतल की कीमत पांच हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक थी। इन बोतलों पर हरियाणा सरकार का होलोग्राम नहीं लगा था। वहीं, कस्टम ड्यूटी तथा एक्साइज ड्यूटी का भुगतान नहीं किया गया था। ऐसे में प्रदेश सरकार को लाखों रुपये के राजस्व नुकसान हुआ।

 

एसीपी ईस्ट अमित भाटिया ने कहा कि आरोपी मुदित कुमार को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से मामले से संबंधित जानकारी, अन्य साथी आरोपियों की संलिप्तता व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static