समस्याओं का अंबार, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 08:52 PM (IST)

फरीदाबाद(पवन राठी): नारकीय जीवन जी रहे एनआईटी फरीदाबाद क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने नगर निगम कार्यालय के सामने मूलभूत सुविधाओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, 60 फुट रोड सहित क्षेत्र के कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो, पानी की किल्लत सहित दर्जनों मूलभूत सुविधाओं का अंबार लगा हुआ है। 

PunjabKesari, haryana

कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया हैं। समस्या का हल न होने पर उन्हें नगर निगम पर आकर सोए हुए प्रशासनिक अधिकारियों को जगाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ा है। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्याओं को हल नहीं किया गया तो उनका प्रदर्शन उग्र रूप लेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static