रोहतक में ASI और कांस्टेबल सस्पेंड, SP सुरेंद्र भौरिया ने इस मामले में की सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 03:20 PM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले के महम क्षेत्र की शहर चौकी में युवक से मारपीट के मामले में एएसआई और हवलदार को निलंबित कर दिया गया है। किशनगढ़ निवासी अक्षय ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिसकर्मी उसे किसी मामले के सिलसिले में बाइक पर बैठाकर चौकी ले गए, जहां उसे रातभर रोके रखा गया।

अक्षय ने बताया कि चौकी में उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। खूब प्रताड़ित करने के बाद उसे अगले दिन छोड़ा गया। बाद में जब पीड़ित का मेडिकल कराया गया तो पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई। 

इस मामले में पीड़ित ने डीएसपी महम और एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने एएसआई रोहतास और हवलदार कृष्ण को निलंबित कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static