सरकार का बड़ा एक्शन! हरियाणा में इन सभी कर्मचारियों की संपत्ति होगी कुर्क, यहां देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:22 PM (IST)

पंचकूला: ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने कार्यालय बी.डी.पी.ओ. हसनपुर जिला पलवल में 50 करोड रू से अधिक गबन के मामले में गिरफतार चारों आरोपियों की सम्पति को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू की। 


इस मामले में पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी राकेश कुमार लिपिक कार्यालय डी.डी.पी.ओ., पलवल ने बताया कि उसने अपने हिस्से में आई उपरोक्त गबन की राशी से अपने पिता, माता व भाभी के नाम पर   19 एकड 28 मरला कृषि भूमि 21,73,19,010/-रू में खरीदी है। इस राशी में से उसके द्वारा 12 करोड रू. नकद राशी के रूप मे अदा की गई है।
 

इसी प्रकार आरोपी शमशेर सिंह, सेवानिवृत एस.ओ. ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसनेे भी अपने हिस्से में आई गबन की राशी से अपनी पत्नी के नाम कलायत, जिला कैथल में लगभग 3 एकड 15 मरला कृषि भूमि  खरीद की है उसके द्वारा इस राशी में से 52 लाख की रकम नकद राशी दी गई है। इसके अतिरिक्त एक प्लाट न. 63 सैक्टर 26, पंचकूला कुल 5,20,00,000/-रू. में खरीद किया गया है। एक अन्य प्लाट न. 106 सैक्टर 28, पंचकूला भी कुल 1,48,00,000/-रू0 में खरीद किया है। इस खरीद राशी में से 65 लाख रू. राशी उसके द्वारा नकद में दी गई है।
 

तीसरे आरोपी सतपाल कर्मचारी खजाना अधिकारी, पलवल ने पुछताछ में बताया कि उसने अपने हिस्से में आई गबन की राशी में से अपने नाम पर बरसाना, जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश में एक प्लाट 167.28 वर्ग गज   कुल 70,03,000/-रू में खरीदा किया गया तथा खरीद राशी में से 62 लाख रू. की रकम आरोपी द्वारा नकद में अदा की गई है। इसके अतिरिक्त मुकदमा में आरोपी तेजेन्द्र, लेखाकार कार्यालय डी.डी.पी.ओ. पलवल व दीपक (प्राईवेट व्यक्ति) निवासी गांव लिखी हसनपुर जिला पलवल की गिरफतारी अभी बकाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static