गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 09:37 PM (IST)

करनाल : शहर में रेलवे रोड पर पुलिस की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। ये कार्रवाई एक गेस्ट हाउस में की गई है। जहां पुलिस को जानकारी मिली थी कि देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 3 लड़कियां व 2 ग्राहक शामिल हैं। साथ ही साथ उस गेस्ट हाउस के मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस में पिछले काफी दिनों से गलत काम हो रहा था। वहां लड़कियों को लाकर वैश्यावृत्ति का धंधा करवाया जाता था। बता दें कि पिछले दिनों करनाल के सुपर मॉल में चल रहे स्पा सेंटर्स में भी पुलिस की तरफ से छापेमारी की गई थी। जिसमें कई लड़कियों को हिरासत में लिया गया था। इतना ही नहीं, कई लड़कों को भी गिरफ्तार किया था। करनाल में अभी भी बहुत से होटल, गेस्ट हाउस, स्पा सेंटर चलते हैं जहां ऐसे काम होते हैं। ऐसे में पुलिस लगातार उन पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी करती रहती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static