अंबाला के गांव शाहपुर में अनिल विज का विरोध, किसान और समर्थक हुए आमने-सामने, माहौल बिगड़ता देख निकले पूर्व गृहमंत्री

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 07:53 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेजी से जारी है। इस बीच अंबाला कैंट में प्रचार अभियान के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विज अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुर पहुंचे थे, जहां किसानों ने उनका भारी विरोध किया। 

PunjabKesari

प्रोग्राम बीच में ही छोड़कर शाहपुर गांव से रवाना हुए विज 

शाहपुर गांव में विरोध जताने वाले लोग भारतीय किसान यूनियन (भगत सिंह गुट) से जुड़े थे। वह यूनियन के झंडे लेकर कार्यक्रम के अंदर पहुंच गए। हंगामे के दौरान विज समर्थकों ने भी 'अनिल विज जिंदाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए। दोनों पक्षों के आमने-सामने हो जाने और नारेबाजी से माहौल गर्मा गया। हंगामा बढ़ता देखकर अनिल विज प्रोग्राम बीच में ही छोड़कर शाहपुर गांव से रवाना हो गए।

अनिल विज ने की सीएम पद की दावेदारी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को अनिल विज ने अपने एक बयान से प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा करते हुए बीजेपी के लिए थोड़ी असहजता खड़ी कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की बात कही है। उन्होंने अंबाला में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ''मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं। मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है। इसलिए इस बार मैं वरिष्ठ नेता होने के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा। वो मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं ये उनका अधिकार क्षेत्र है। अनिल विज ने ये भी कहा कि अगर मुझे मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static