एक्शन मोड में अंबाला नगर परिषद, लोग नहीं मान रहे ये बात... तभी किया जा रहा Action
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:46 PM (IST)
अंबाला (अमन): अंबाला नगर परिषद आजकल एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। लगातार लोगों द्वारा अतिक्रमण किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा । लगातार लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि अतिक्रमण न करे लेकिन लोग है कि मानने को तैयार नहीं है । शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगर परिषद लगातार प्रयास कर रहा है लोगों को समझाया जा रहा है कि शहर को गंदा न करें ।
नगर परिषद चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने कहा कि राय मार्किट से शिकायत मिल रही थी कि दुकानों के आगे रेहड़ियां लगा रही थी जिससे शहर की सफाई व्यवस्था खराब हो रही थी वहीं पार्क में भी बाहर से आकर शरारती तत्व रह रहे थे। उन्होंने यहां पर झोपडी भी बना रखी थी उनको यहां से हटाया गया है । यहां पर पूरा क्लीन कराया गया और लोगों को समझाया गया है कि अपनी हद में रहकर कार्य करे नहीं तो करवाई की जाएगी ।