चीन की नीच हरकत पर व्यापारियों का विरोध, चायनीज सामान की जलाई होली

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 05:30 PM (IST)

रोहतक(दीपक): चीन की शर्मशार करने वाली हरकत से सैनिकों में ही नहीं बल्कि आम नागरिक में  उसके ख़िलाफ़ गुस्सा है।  रोहतक ट्रेड एसोशिएसन ने रोहतक के भिवानी स्टैंड पर चायनीज सामान की बीच बाजार होली जलाई ओर चीन के खिलाफ नारेबाजी की। रोहतक चाइनीज सामान का बड़ा बाजार है।अब व्यपारियो ने प्रण लिया है कि वो चायनीज सामान का व्यापार नही करेंगे।

एसोशिएशन के अध्यक्ष हेमन्त बक्शी ने कहा कि आज हमने प्रण लिया है कि आज के बाद चायनीज किसी भी वस्तु का इस्तेमाल ही करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम चायनीज समान का ही व्यापार नहीं करेंगे तो चीन की अपने आप ही कमर टूट जाएगी। जिस देश को हम व्यापार के रूप में पैसा देते है वहीं आज हमारे सैनिकों को मार रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static