रजिस्ट्री घोटाले में एक तहसीलदार, पांच नायब तहसीलदार निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 12:58 AM (IST)

जींद, 31 जुलाई (भाषा) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नियमों में हेरफेर कर या उनकी अनदेखी कर जमीन की रजिस्ट्री करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है।


उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले जिला अधिकारियों के स्तर पर और उसके बाद उच्च स्तर पर विश्लेषण के बाद राजस्व विभाग के एक तहसीलदार, पांच नायब तहसीलदार और एक सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार को निलंबित किया गया है।


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने शुरू से ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की हिदायत दी और इन अधिकारियों के खिलाफ ना सिर्फ नियम सात के हिसाब से आरोपपत्र दायर किया जाएगा बल्कि नियम 10 के तहत इन सभी पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

इसके साथ ही कुछ अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी जिनके फैसलों का फायदा इन अधिकारियों ने उठाया।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static