फरीदाबाद में कोविड-19 के 162 नये मरीज सामने आए, एक की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 10:27 PM (IST)

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 162 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई।

हालांकि , राहत की बात यह है कि इस अवधि में 159 लोगों ने इस महमारी को मात दी।
उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि एक 65 वर्षीय कोविड-19 मरीज की मौत के साथ जिले में इस महमारी से अबतक 234 लोगों की जान जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 21,634 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 20,494 मरीज ठीक हो चुके हैं।
डॉ.रामभगत ने बताया कि फरीदाबाद में इस समय 280 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है जिनमें आठ की हालत गंभीर होने की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया है, जबकि 626 मरीज गृह पृथकवास में है। इस प्रकार जिले में इस समय कुल अपचाराधीन मरीजों की संख्या 906 है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 92.5 प्रतिशत है, जबकि संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की अवधि 91.4 दिन है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static