फरीदाबाद में कुत्ते घुमाने को लेकर हुआ झगड़ा, युवक पर किया हमला...सिर में आई चोट
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 03:39 PM (IST)
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के पल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सेहत पुर में कुत्ते को सड़क पर घुमाने को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर फावड़े से हमला किया गया।
घायल युवक के परिजनों का कहना है कि वह सुबह करीब 10 बजे घर के पीछे वाली सड़क पर कुत्ते को घुमा रहा था। इसी दौरान पास में दुकानें बनवा रहे प्लॉट मालिक ने आकाश को गालियां देते हुए वहां डॉग न घुमाने के लिए कहा। परिजनों का आरोप है कि जब आकाश ने गालियों का विरोध किया, तो विशंभर ने अपने बेटों को बुलाया और उनके बेटे के साथ मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)