जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत, दो अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 12:43 AM (IST)

सोनीपत, पांच नवम्बर (भाषा) शहर में नकली शराब पीने से बृहस्पतिवार को दो और लोगों की मौत हो गई जिससे अब तक जहरीली शराब पीने के कारण पिछले लगभग पांच दिनों में 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

शहर के हनुमान नगर और जटवाड़ा में जहरीली शराब पीने से आज दो और लोगों की मौत हो गई।

साथ ही पुलिस ने जहरीली शराब बनाने की दो फैक्टरी का भंडाफोड़ भी किया है। इसमें एक फैक्टरी नैनातातारपुर में पकड़ी गई जबकि दूसरी फैक्टरी खरखौदा के खांडा गांव में पकड़ी गई।

एएसपी डॉ रविंदर ने बताया कि इस मामले में दोनों स्थानों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static