किसान आंदोलन के मद्देनजर जींद में धारा-144 लागू, सीमा सील

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 05:50 PM (IST)

जींद, 25 नवम्बर (भाषा) केंद्र द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 26 नवंबर के दिल्ली कूच की घोषणा की है। इसके मद्देनजर जींद के उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने जिला में 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक धारा-144 लागू कर दी है।

उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन व कई अन्य किसान संगठनों के आह्वान पर किसानों द्वारा दिल्ली में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की सूचना मिली है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान पंजाब से किसान जींद जिला से होकर दिल्ली पंहुच सकते है, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले में धारा-144 लागू की गई है।

उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि 27 नवंबर तक जिला में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी।

दहिया ने कहा कि किसानों के 26 नवम्बर के प्रस्तावित दिल्ली कूच कार्यक्रम से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है और किसी भी सूरत में किसानों को जिले से होकर दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए जिले की सीमा को सील कर दिया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static