पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड, दो बदमाश घायल

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 11:01 PM (IST)

जींद, 17 जनवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के निर्जन तथा पिंडारा लिंक मार्ग पर सोमवार की शाम पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी, जिससे इसमें दो बदमाश घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश 13 जनवरी को जिले के सफीदों में हुई एक शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में वांछित थे।
उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।
पुलिस ने बताया कि असलहा समेत दोनों को काबू कर लिया गया है तथा इलाज के लिये सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की पहचान डैविड (18) तथा अमन (19) के रूप में हुई है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static