हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, 78.18 छात्र उत्तीर्ण

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 07:15 PM (IST)

भिवानी, 17 जून (भाषा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा में 78.18 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीण हुए हैं। छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह और बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 76.26 फीसदी छात्राएं जबकि 70.56 फीसदी छात्रों ने सफलता पायी।
बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा में ईशरवाल पब्लिक स्कूल, ईशरवाल, भिवानी की आशिमा ने 499 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, चरखी दादरी की सुनैना, जींद की खुशी और कैथल की मंजू 497 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। सोनीपत की सुहानी, हिसार की रीना, लवकुश तथा हिमांशी के साथ ही भिवानी की हिमानी 496 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
जगबीर सिंह ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 26 हजार 487 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 2 लाख 38 हजार 932 छात्र सफल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में 1 लाख 76 हजार 168 लड़कों में से 1 लाख 24 हजार 303 उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार, 1 लाख 50 हजार 319 छात्राओं में से 1 लाख 14 हजार 629 छात्राएं सफल हुईं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static