अपमानजनक नारे लगाने को लेकर विहिप, बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 10:23 PM (IST)

गुरुग्राम, एक जुलाई (भाषा) राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की हत्या के विरोध में यहां आयोजित एक रैली के दौरान एक समुदाय के विरुद्ध कथित अपमानजनक नारे लगाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि यह रैली 29 जून को आयोजित हुई थी तथा सोशल मीडिया पर साझा किये गये उसके वीडियो के आधार पर सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक शरण ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया एवं कुछ यूट्यूब चैलनों पर साझा किये गये वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हम तथ्यों का सत्यापन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’
गुरुग्राम पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराएं 116, 153 ए, 295 ए, 34 एवं 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static