नैतिकता और सदाचार के प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए गुरुग्राम और रोहतक के तहसीलदार, नायब तहसीलदार

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 07:47 PM (IST)

गुरुग्राम, दो जुलाई (भाषा) गुरुग्राम के मंडलायुक्त राजीव रंजन ने शनिवार को नैतिकता और सदाचार पर एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जिसमें गुरुग्राम और रोहतक मंडल के तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार शामिल हुए।
इस दौरान रंजन ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है।
उन्होंने कहा, “अगर तहसील कार्यालय भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएंगे तो राज्य सरकार की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा और आम लोगों को फायदा होगा।” रंजन ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए राज्य, जिला और उप संभागीय स्तर पर सतर्कता समितियों का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा, “इन समितियों को बहुत सी शक्तियां दी गई हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 पर जनता भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी दे सकती है।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static