गुरुग्राम-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा : अधिकारी

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 12:02 AM (IST)

गुरुग्राम, 31 जुलाई (भाषा) गुरुग्राम-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर के एक हिस्से में दरार आने के बाद यह रविवार को नीचे सड़क पर गिर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे शिकोपुर क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर का तीन फीट लंबा हिस्सा सड़क पर गिर गया। हालांकि, छुट्टी का दिन होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि फ्लाईओवर पर ज्यादा वाहन नहीं थे।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त हिस्से को बंद कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। एनएचएआई ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।

एनएचएआई के निदेशक अजय आर्य ने कहा, ‘‘जांच जारी है और रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’ इससे पहले रामपुर फ्लाईओवर दो बार क्षतिग्रस्त हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static