नूंह में पब्लिक हेल्थ जेई 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में मांगी थी घूस

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 03:02 PM (IST)

नूंह (एके बघेल) : हरियाणा के नूंह में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जनस्वास्थ्य विभाग पुन्हाना में कार्यरत एक जेई को ठेकेदार से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ठेकेदार के बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। विजिलेंस की टीम आरोपी जेई को हिरासत में लेकर नूंह विजिलेंस कार्यालय ले आई। विजिलेंस अब आगामी कार्यवाही में जुट गई है। आरोपी जेई को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

इंचार्ज इंस्पेक्टर ने बताया कि हथनगांव निवासी जियाउलहक ने शिकायत दी कि जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जेई गुरमीत उनसे बिल पास कराने की एवज में 1 लाख 74 हजार रुपए की मांग कर रहा है, जबकि उसके भाई से 1 लाख 60 हजार रुपए की मांग की जा रही। शिकायतकर्ता ने 20 हजार रुपए जेई को पहले ही दे दिए। शिकायतकर्ता द्वारा गुरुवार को आरोपी को 80 हजार रुपए देने थे। विजिलेंस की टीम द्वारा पाउडर लगे नोट ठेकेदार को दिए। जिसके बाद जियाउलहक ने पाउडर लगे नोट जैसे ही जेई गुरमीत को दिए तो विजिलेंस टीम ने आरोपी जेई को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static