'स्कूलों में टीचर नहीं, दुकानों में बिक रहा नशा, कैसे कहें हम गुड गवर्नेंस', पूंडरी MLA ने अपनी ही सरकार को घेरा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 04:06 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने अपनी ही सरकार की गुड गवर्नेंस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने खुले विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण के सामने ही मंच से प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया। कैथल में जिला प्रशासन द्वारा किये सुशासन दिवस पर कार्यक्रम में विधायक बोल रहे थे।
विधायक ने जिले में शिक्षा स्तर को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होनें कहा कि हलके के ढांड गांव में 478 बच्चों पर केवल 5 सरकारी टीचर हैं, ऐसे हालात में भला कैसे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। जबकि उनके क्षेत्र में खुलेआम दुकानों पर नशा बिक रहा है। वह पुलिस प्रशासन को नशा बेचने वालों की लिस्ट भी दे चुके हैं। लेकिन पुलिस उनको सुबह पकड़ लेती है और शाम को छोड़ देती है।
उन्होनें कहा कि हम की गुड गवर्नेंस की बात करते हैं। लेकिन कितनी खामियां हैं। जब विधायक मंच पर बोल रहे थे तो उसे समय स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने विधायक को बीच में ही टोका, उसके बावजूद भी विधायक ने प्रशासन के सभी अधिकारियों के समक्ष उनकी कमियां गिनवाते रहे।
करप्शन पर भी साधा निशाना
विधायक ने भ्रष्टाचार को लेकर भी तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "मेरे पास भ्रष्ट अधिकारियों की पूरी लिस्ट है, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का दुरुपयोग किया है। अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं यह लिस्ट सार्वजनिक करूंगा। सरकार को इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए।"
नशे के बढ़ते खतरे पर चिंता
विधायक ने नशे की बढ़ती समस्या को जिले के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा, "दुकानों और अन्य स्थानों पर नशा खुलेआम बिक रहा है। यह हमारे युवाओं को बर्बाद कर रहा है। पुलिस और प्रशासन को इस पर तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"