Haryana: फतेहाबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पौने 3 करोड़ की हेरोइन बरामद, पंजाब का तस्कर अरेस्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 04:33 PM (IST)
डेस्कः फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन जीवन ज्योति’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सोहना की CIA टीम ने कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 566 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पौने तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, इस गिरफ्तारी से नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है।
DSP उमेद सिंह के मार्गदर्शन में बनी विशेष टीम
DSP उमेद सिंह के निर्देशन में CIA अशोक कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आकावाली क्षेत्र में करोड़ों रुपये की हेरोइन लेकर एक तस्कर मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया। चेकिंग के दौरान कार से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करने आया था आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान परमजीत सिंह उर्फ पम्मा उर्फ पवन कुमार, निवासी फरीदकोट (पंजाब) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हेरोइन की सप्लाई करने आया था। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करेगी और रिमांड लेकर उससे पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की जानकारी जुटाएगी।