पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल के चुनाव को लकेर बड़ी Update, ये दिशा-निर्देश हुए जारी
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 01:35 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा में पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव मार्च 2026 में करवाए जाएंगे। चंडीगढ़ में मतदान 17 मार्च व हरियाणा के जिलों में चुनाव 18 मार्च को संपन्न होंगे। चुनाव की तैयारियों को लेकर न्याय प्रशासन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
डॉ. मिश्रा ने राज्यभर में चुनावों के सुचारु संचालन के लिए सभी उपायुक्तों को आवश्यक प्रशासनिक एवं लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बार काउंसिल के रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदान प्रक्रिया की निगरानी एवं संचालन के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों की तैनाती करने को कहा है। इसके लिए सभी उपायुक्तों को समयबद्ध तैनाती और समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जाएंगे। बार काउंसिल के चुनाव हर पांच वर्ष में होते हैं।