Jalandhar में ग्रेनेड हमले में Haryana से युवक को साथ ले गई Punjab Police, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 08:30 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले का बिलासपुर थाना उस वक्त छावनी में तब्दील हो गया जब पंजाब पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां थाने के अंदर और बाहर दिखाई दी। पंजाब पुलिस के कर्मचारी कुछ वर्दी में तो कुछ सिविल ड्रेस में दिखाई दिए। थाने के बाहर भी लोग पंजाब पुलिस की इतनी भारी संख्या में मौजूदगी को देखकर हैरान रह गए। 

हरियाणा के युवक को पूछताछ के लिए ले गई पंजाब पुलिस 

मामला पंजाब के जालंधर जिले रायपुर रसूलपुर गांव का है। बिलासपुर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि पंजाब पुलिस रायपुर बीटा जो बिलासपुर थाने के अंतर्गत आता है वहां से हार्दिक कांबोज नाम के एक युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने मक़सूदा थाने में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पंजाब पुलिस के एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी ढाई से 3 घंटे तक बिलासपुर थाने में रहे। इस दौरान थाना छावनी में तब्दील हो गया। लंबी पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस हार्दिक कंबोज को सफेद रंग की स्कॉर्पियो में बिठाकर अपने साथ ले गई। हालांकि पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साधे रखी। आगे पंजाब पुलिस तफ्तीश करेगी और जानने की कोशिश करेगी कि ग्रेनेड हमले में हार्दिक कंबोज की भूमिका आखिर है या नहीं।

जांच में जुटी पुलिस 

आपको बता दें कि पंजाब के जालंधर के गांव रायपुर रसूलपुर में 16 मार्च की देर रात एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेंड फेंका गया था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। अब पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अब देखना होगा हार्दिक कम्बोज की इस केस में कोई भूमिका है या नहीं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static