Haryana: यमुनानगर में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार कार से मचाया कहर, 4 कारें व 2 एक्टिवा क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 09:05 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मचारी ने सड़क पर लापरवाही दिखाते हुए आधा दर्जन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार कारें और दो एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि दुकान के बाहर खड़े दुकानदार बाल-बाल बच गए। हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

यह मामला यमुनानगर के व्यस्त रेलवे रोड मैंन बाजार क्षेत्र का है। जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ती हुई आई और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकराती चली गई। कार पर हरियाणा पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था और गाड़ी चला रहा व्यक्ति पुलिस कर्मचारी बताया जा रहा है। 

पुलिस कर्मचारी की पहचान SI बलविंदर के रूप में हुई है। इस हादसे की चपेट में आने से चार कारें और दो एक्टिवा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहन अपनी जगह से खिसककर दूर चली गई। इस दौरान दुकानों के बाहर खड़े दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ दुकानदार तो कार की चपेट में आने से महज कुछ कदम की दूरी पर थे और बाल-बाल अपनी जान बचा सके। हादसे की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह तेज रफ्तार कार एक के बाद एक वाहनों को टक्कर मारती है। अब यह फुटेज पुलिस जांच का अहम हिस्सा बनी हुई है।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक शराब के नशे में था और गाड़ी पर उसका नियंत्रण नहीं रहा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपी पुलिस कर्मचारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली कि जब कानून की जिम्मेदारी संभालने वाले ही इस तरह की लापरवाही करेंगे, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि हादसे के समय चालक की स्थिति क्या थी और वह किस ड्यूटी से संबंधित था।

फिलहाल हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है जिससे दुकानदार अब भी गहरे सदमे में हैं। यह घटना पुलिस व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है और दोषी पुलिस कर्मचारी पर किस तरह की कार्रवाई होती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static