हरियाणा के सीएम से मिले पंजाबी कलाकर, फिल्में बनाने का दिया न्योता, शूटिंग पर सब्सिडी देगी सरकार
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 04:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाबी एक्टर बिन्नू ढिल्लों और करमजीत अनमोल सहित कई पंजाबी कलाकारों ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस मीटिंग की तस्वीरें सीएम सैनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एक्टर और सिंगर करमजीत अनमोल ने बताया कि सीएम सैनी ने फोन कर हरियाणा में फिल्म शूटिंग करने का निमंत्रण दिया था। इसके लिए हरियाणा में शूटिंग करने पर सरकार इसके लिए सब्सिडी भी देगी। उन्होनें बताया कि मीटिंग में हरियाणा में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और फिल्मकारों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर चर्चा हुई। करमजीत अनमोल ने कहा कि यह मुलाकात किसी राजनीतिक विषय पर नहीं हुई। बता दें कि करमजीत अनमोल पंजाब में आप पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)