यमुनानगर के कलेसर नेशनल पार्क में अजगर जोड़े की दिखी झलक, 1 अक्टूबर से शुरू होगी जंगल सफारी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 11:24 AM (IST)

डेस्कः यमुनानगर स्थित कलेसर नेशनल पार्क में कुछ महीनों से बंद पड़ी जंगल सफारी 1 अक्टूबर से फिर से शुरू होने जा रही है। इसी बीच, पार्क के सफारी मार्ग पर हाल ही में अजगर के एक जोड़े को देखा गया, जिसने प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस अनोखे नजारे को एक स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया है।
वीडियो में दो अजगर जंगल के सफारी मार्ग पर धीरे-धीरे रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। पहला अजगर पीले और काले रंग का है, जिसकी लंबाई लगभग 8 से 10 फीट और वजन करीब 35 किलोग्राम बताया जा रहा है। वहीं, दूसरा अजगर करीब 12 फीट लंबा और लगभग 40 किलोग्राम वजन का है।
ग्रामीण ने बताया कि वह मंगलवार की शाम जंगल की ओर गया था, तभी दूर से सफारी रास्ते पर कुछ काले रंग की हलचल नजर आई। जब वह पास गया तो देखा कि दो अजगर धीरे-धीरे रास्ते पर रेंग रहे थे। बिना कोई शोर किए उसने चुपके से अपना मोबाइल कैमरा चालू कर दिया और इस अनोखे दृश्य को रिकॉर्ड कर लिया।
वन्यजीव इंस्पेक्टर लीलू राम ने बताया कि मानसून के बाद अजगर और अन्य जंगली जीव अक्सर सफारी मार्गों और आसपास के क्षेत्रों में दिखने लगते हैं। यह कलेसर नेशनल पार्क के स्वस्थ और जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र का संकेत है। उन्होंने याद दिलाया कि करीब 10 दिन पहले भी जंगल के कन्नी रास्ते पर 45 किलो वजन का एक अजगर देखा गया था।
वन विभाग के अनुसार, मानसून के कारण जंगल सफारी 30 सितंबर तक बंद थी, लेकिन 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए इसे पुनः खोल दिया जाएगा। इंस्पेक्टर लीलू राम ने बताया कि सफारी खुलने से पहले रास्तों की पूरी जांच और खराब मार्गों की मरम्मत कराई जाएगी ताकि पर्यटक सुरक्षित और आरामदायक सफारी का आनंद ले सकें।
अधिकारी ने यह भी जोर देकर कहा कि अजगरों और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा वन विभाग की प्राथमिकता है। कलेसर नेशनल पार्क न केवल वन्यजीवों का सुरक्षित आवास है, बल्कि पर्यटकों को प्रकृति के करीब पहुंचने और जंगल की खूबसूरती का अनुभव करने का अद्भुत अवसर भी प्रदान करता है।