अतिक्रमण विरुद्ध अभियान- 4 महीने, 70 स्थान, 50 प्रतिशत पर सफलता

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 07:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान को चार महीने बीत गए हैं। इस दौरान करीब 70 स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इसमें से 50 प्रतिशत पर पूर्ण रूप से सफल हैं जबकि 50 प्रतिशत स्थान ऐसे हैं जहां पर अभी और अधिक काम करने की जरूरत है। इसके लिए अब और सख्ती की जाएगी। एक महीने में गुड़गांव की तस्वीर और बदली हुई नजर आए। आज विभिन्न विभागों के साथ अतिक्रमण हटाने को लेकर की गई रिव्यू बैठक के बाद अतिक्रमण हटाओ विंग के नोडल अधिकारी आर एस बाठ ने पत्रकारों से बात की।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

उन्होंने कहा कि पहले एक ही टीम पूरे गुड़गांव में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाती थी। आज जीएमडीए, एचएसवीपी, नगर निगम के 80 अधिकारी इस बैठक में आए। यहां पांच -पांच अधिकारियों और फील्ड स्टाफ की टीमें बनाई गई हैं। इनमें एक-एक टीम लीडर भी होगा। अब एक नहीं बल्कि रोजाना पांच टीमें गुड़गांव में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। इसका परिणाम एक महीने में देखने को मिल जाएगा। एक महीने बाद दोबारा रिव्यू बैठक की जाएगी।

 

आर एस बाठ की मानें तो गुड़गांव के कई पॉइंट ऐसे हैं जिन पर कार्रवाई के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं। अगले एक महीने में इनके हालात सुधारेंगे। अब उनकी प्रमुख नजर खांडसा रोड, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड सहित सेक्टर-31, वजीराबाद सहित अन्य ऐसे एरिया हैं जहां की काफी अधिक शिकायतें हैं और हर वक्त अतिक्रमण के कारण जाम लगा रहता है। इन स्थानों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक कार्रवाई करते हुए 140 एकड़ सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। अभी कई सौ एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है। इसकी जानकारी उन्होंने नगर निगम व अन्य विभागों से ले ली है। हर महीने कम से कम पांच सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

 

फिलहाल आज हुई रिव्यू बैठक में टीमों का गठन करने के साथ ही आगामी रणनीति तैयार कर ली गई है। अगले एक महीने में इसके परिणाम शहरवासियों को देखने को मिल जाएंगे। अब देखना यह होगा कि अतिक्रमण को लेकर चलाई जा रही मुहिम कितना रंग लाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static