हरियाणा के दादरी की घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- भाजपा सरकार से उपद्रवियों को मिली खुली छूट

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 07:06 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः चरखी दादरी के अंतर्गत बाढड़ा में 27 अगस्त को कथित रूप से गोमांस पकाने को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हीं झुग्गियों में रहने वाले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।  इस मामले में पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। 

इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।उन्होंने कहा कि  नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं।

 

भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है। अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है।

 

ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए। भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले - नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे।


गौर रहे कि इस घटना मेें शामिल से दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। अन्य आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों में कमलजीत,अभिषेक उर्फ शका, रविंद्र उर्फ कालिया, मोहित व साहिल उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपितों से गहनता से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static