एक ही घर में 501 वोटर, तो दूसरे में 108... हरियाणा में वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी के गंभीर आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:54 PM (IST)
चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है और मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां हैं। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी टीम ने जब वोटर लिस्ट का विश्लेषण किया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा,“हरियाणा में एक ही घर में 501 वोटर दर्ज हैं, जबकि दूसरे घर में 108 वोटर पाए गए हैं। क्या यह संभव है? यह एक सुनियोजित फर्जीवाड़ा है।” उन्होंने आगे कहा कि यह मामला केवल तकनीकी त्रुटि का नहीं, बल्कि चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठाने वाला है।
19 लाख बल्क वोटर्स, 25 लाख फर्जी नाम: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में लगभग 19 लाख बल्क वोटर्स हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी टीम से फिजिकल रिकॉर्ड लाने को कहा, तो जवाब मिला कि डेटा इतना बड़ा है कि उसकी जांच कर पाना लगभग असंभव है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने सीएम के साथ एक बीजेपी नेता उमेश की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इनका पता हाउस नंबर 150 है। दावा किया गया कि यहां 66 लोग रहते हैं, लेकिन जांच में यह झूठ निकला। होडल में हाउस नंबर 265 पर 501 लोग दर्ज हैं, जबकि हकीकत में ऐसा कोई घर ही नहीं है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग (EC) के नियम के मुताबिक अगर किसी घर में 10 से अधिक वोटर दर्ज हैं, तो फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य होता है। उन्होंने बताया कि कोई चेकिंग और ग्राउंड वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। ईसी जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहा है।
यह युवाओं का भविष्य तय करेगा
राहुल गांधी ने कहा कि वह यह मामला इसलिए उठा रहे हैं ताकि भारत के युवा और GenZ समझें कि यह सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की साख का सवाल है। उन्होंने कहा कि मैं भारत के चुनाव आयोग और लोकतंत्र पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं यह 100% सबूतों के साथ कर रहा हूं। राहुल ने दावा किया कि उनके पास ऐसे स्पष्ट सबूत हैं जो दिखाते हैं कि हरियाणा में करीब 25 लाख मतदाता फर्जी हैं या तो वे मौजूद नहीं हैं, या डुप्लिकेट नाम हैं, या फिर किसी विशेष परिणाम के लिए डिजाइन किए गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी।