चंद्रशेखर पर हुए हमले को लेकर हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी, पुलिस ने संदेह के चलते दी दबिश
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 09:41 AM (IST)

डेस्क: भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने के मामले में सहारनपुर पुलिस की तीन टीमों ने हरियाणा और उत्तराखंड में ताबड़तोड़ दबिश दी। टीमों ने यमुनानगर, अंबाला, नारायणगढ़ और प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में भी आरोपियों की तलाश की है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश, कोटद्वार में भी छापेमारी की।
पुलिस की टीमें दिन-रात आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से लगी हैं। पुलिस को इनपुट मिला है कि हमले में कुछ और आरोपी भी शामिल हैं जो पड़ोसी राज्यों में छिपे हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस अभी तक आठ युवकों को हिरासत में ले चुकी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि वॉट टीम, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को भी लगाया है। पुलिस हमलावरों के नजदीक पहुंच गई है।