रेल कनेक्टिविटी: कैथल-अम्बाला रेलवे लाइन को मंजूरी, इस जिले में बनेगा स्टेशन

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 03:49 PM (IST)

डेस्क:  हरियाणा में जीटी रोड बेल्ट में जल्द ही रेल कनेक्टिविटी की बड़ी सुविधा मिलेगी। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कैथल से अम्बाला के बीच सीधी रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्री द्वारा सांसद नवीन जिंदल की मांग पर दी गई स्वीकृति के तहत कुरुक्षेत्र में बाईपास के जरिए नई लाइन बनाई जाएगी।

इसके साथ ही नया कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन भी बनेगा, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सीधा व तेज रेल सफर मिल सकेगा। नया कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी गांव ज्योतिसर में बनाने के लिए रखा गया है। इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री को नक्शा बनवाकर सौंपा है। यह नई रेलवे लाइन एक रिंग रोड की तरह की काम करेगी। इससे ट्रेन का रिवर्स सिस्टम खत्म होगा और अम्बाला से नरवाना तक वाया कैथल होकर जाने वाली ट्रेनों में भी विस्तार हो पाएगा। अम्बाला से नरवाना के रास्ते राजस्थान व हिसार में जा रही ट्रेनों के कुरुक्षेत्र जंक्शन पर रिवर्स होने के कारण समय की काफी बर्बादी होती है।

रेलवे लाइन निर्माण को लेकर रेलवे द्वारा अप्रैल माह तक सर्वे शुरू करवाया जाएगा। सर्वे की रिपोर्ट के बाद फिजिबिलिटी के आधार पर डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके बाद इसके निर्माण की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। इस समय अम्बाला से वाया कैथल व नरवाना के रास्ते रेलवे द्वारा दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। एक ट्रेन रायपुर हरियाणा-अम्ब अंदोरा व दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जा रही है।

इन दोनों ट्रेनों का कुरुक्षेत्र जंक्शन पर इंजन रिवर्स होता है। इस कारण यह दोनों ट्रेनें 30 से 50 मिनट की देरी पर चलती हैं। बाईपास रेल लाइन का निर्माण होने के बाद ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर संचालित हो पाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static