अम्बाला छावनी में ‘स्मार्ट’ कनेक्टिविटी, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन को जोड़ेगा आधुनिक सब-वे, लाइट्स व ड्रेनेज सिस्टम से होगा लैस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 08:53 AM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के मध्य पैदल यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु जीटी रोड (एनएच 44) के नीचे आधुनिक सब-वे/अंडरपास निर्माण की एनओसी (अनापत्ति प्रमाणत्र पत्र) उत्तर रेलवे व राज्य परिवहन द्वारा जारी कर दी गई है।
दोनों विभागों से एनओसी जारी होने के बाद विज ने आज नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, अम्बाला के परियोजना निदेशक को सब-वे निर्माण प्रक्रिया तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सब-वे निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होना चाहिए ताकि जल्द से जल्द जनता को इसका लाभ मिल सके। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे के मानदंडों के अनुसार सब-वे का निर्माण होगा जिसमें लाइटें, ड्रेनेज सिस्टम आदि सुविधाएं होगी।
एनओसी जारी करने से पहले मौके पर हुआ था संयुक्त निरीक्षण
सब-वे का निर्माण करने से पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी, रेलवे व राज्य परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण भी किया गया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा निर्माण का जो नक्शा तैयार किया उसमें कोई बाधा नहीं है। इसके अलावा यात्रियों के सुगम आवागमन पर भी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
सब-वे बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन पार्किंग तक होगा
नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार सब-वे/अंडरपास बस स्टैंड के जीटी रोड की तरफ आउट गेट के पास बनेगा जोकि जीटी रोड से नीचे से होता हुआ रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया तक होगा। इसकी लंबाई लगभग 60 मीटर होगी। अंडरपास में लाइट व अन्य सुविधाएं होगी, साथ ही यहां पर जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए यहां वॉटर डिस्पोजल के लिए पंप भी लगे होंगे।
सब-वे/अंडरपास बनने से लोगों को नहीं होगी जीटी रोड क्रॉस करने में दिक्कत - विज
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सब-वे/अंडरपास का निर्माण होना यात्री सुविधा में एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग पौने चार सौ ट्रेनें होकर गुजरती है जिनमें हजारों यात्री चढ़ते व उतरते हैं। स्टेशन से बाहर जीटी रोड है जिसे क्रास करने के लिए व्यस्त समय में दुविधा होती है। इसी प्रकार, रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड बस पकड़ने के लिए भी यात्रियों को रोड क्रास करने में दिक्कत होती है। इसी तरह, बस स्टैंड की ओर से रेलवे स्टेशन तक जाने में भी यात्रियों को परेशानी होती है। इसी वजह से सब-वे/अंडरपास उनकी इस समस्या को हल करेगा। इसके बनने से लोग जीटी रोड पर जाए बिना सब-वे/अंडरपास से सीधा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आ-जा सकेंगे।
गौरतलब है कि परिवहन मंत्री अनिल विज ने लोगों को हो रही इस असुविधा के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराते हुए उनसे यहां सब-वे/अंडरपास निर्माण की मांग की थी। इस मांग पर केंद्रीय मंत्री द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी को मामले में योजना तैयार कर सब-वे/अंडरपास निर्माण करने के निर्देश दिए गए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)