Rewari: रेलवे ने 18 स्पेशल ट्रेनों को किया गया नियमित,  यात्रियों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 04:45 PM (IST)

रेवाड़ी: रेलवे ने अब नियमित ट्रेनों की तरह स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस फैसले से रेवाडी, रोहतक, भिवानी, जिंद, हिसार और अन्य स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से अब 46 स्पेशल ट्रेन सेवाएं नियमित ट्रेन संख्या के साथ चलाई जा रही हैं. इन 46 ट्रेनों के नियमित होने से लाखों यात्रियों को दिल्ली समेत प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले तक यात्रा करने में आसानी होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, 46 विशेष ट्रेन सेवाएं अब नियमित ट्रेन नंबरों के साथ संचालित होंगी।

यह स्पेशल ट्रेन सेवा नियमित होगी

  • - ट्रेन नंबर 04969 दिल्ली-भिवानी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54005, दिल्ली-भिवानी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन नंबर 04489 रोहतक-हांसी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54011 रोहतक-हांसी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन नंबर 04490 हांसी-रोहतक स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54012 हांसी-रोहतक ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन नंबर 04975 रोहतक-भिवानी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54013 रोहतक-भिवानी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन नंबर 04978 भिवानी-रोहतक स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54014 भिवानी-रोहतक ट्रेन सेवा के साथ संचालित होगी।
  • - ट्रेन नंबर 04977 रोहतक-भिवानी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54015 रोहतक-भिवानी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन नंबर 04962 भिवानी-रोहतक स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54016 भिवानी-रोहतक ट्रेन सेवा के साथ संचालित होगी।
  • - ट्रेन नंबर 04974 भिवानी-रोहतक स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54018 भिवानी-रोहतक ट्रेन सेवा के साथ संचालित होगी।
  • - ट्रेन संख्या 04979 रेवाडी-रोहतक स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54019 रेवाडी-रोहतक ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन नंबर 04980 रोहतक-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54020 रोहतक-रेवाड़ी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - गाड़ी संख्या 04083, जीन्द-हिसार स्पेशल रेल सेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54043 जीन्द-हिसार रेल सेवा के साथ चलेगी।
  • - गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल रेल सेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54044 हिसार-जींद रेल सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन नंबर 04433 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54085 दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन संख्या 04434 रेवाडी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54086 रेवाडी-दिल्ली ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन संख्या 04435 रेवाडी-मेरठ कैंट स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54411 रेवाडी-मेरठ कैंट ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन संख्या 04285 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54413 दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन संख्या 04990 रेवाडी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54414 रेवाडी-दिल्ली ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन नंबर 04283 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54417 दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन संख्या 04286 रेवाडी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54420 रेवाडी-दिल्ली ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन नंबर 04989 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54421 दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी।
  • - ट्रेन नंबर 04089 नई दिल्ली-हिसार स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54423 नई दिल्ली-हिसार ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन नंबर 04090 हिसार-नई दिल्ली स्पेशल रेल सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 54424 हिसार-नई दिल्ली ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन संख्या 04499 दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 74001 दिल्ली-बांदीकुई ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन संख्या 04500 रेवाडी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 74002, रेवाडी-दिल्ली ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन नंबर 04470 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 74003, दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन सेवा के साथ संचालित होगी।
  • - ट्रेन संख्या 04469 बांदीकुई-दिल्ली स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 74004 बांदीकुई-दिल्ली ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन नंबर 04487 रोहतक-हांसी स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 74013 रोहतक-हांसी ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन नंबर 04488 हांसी-रोहतक स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन नंबर 74014 हांसी-रोहतक ट्रेन सेवा के साथ चलेगी.
  • - ट्रेन संख्या 04093 रेवाडी-जींद स्पेशल ट्रेन सेवा अब नियमित ट्रेन संख्या
  •  

Content Writer

Isha

Related News

Rewari: जिस कमरे से मिला था युवक का शव, 15 दिन बाद मिली ऐसी चीज कि सब कांप उठे...

रेलवे ने हरियाणा के यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, गुरुग्राम से सालासर और खाटू श्याम तक शुरू हुई ट्रेन, जानें पूरा रूट

Rewari News: छात्र से शारीरिक संबंध बनाने वाली टीचर गिरफ्तार, घर-होटलों में भी ले जाती रही महिला

रेवाड़ी सुसाइड केस में नया खुलासा: 3 मासूमों के कारण गई मां की जान...मामला जान रह जाएंगे दंग

अब रेवाड़ी जेल से शिफ्ट नहीं किए जाएंगे कैदी, CM सैनी ने किया नई जेस का उद्घाटन... ये होंगी खासियत

रेवाड़ी HAU कॉलेज विवाद: परीक्षा का बहिष्कार, गर्ल्स हॉस्टल में पुलिस के घुसने से छात्रों में आक्रोश

Haryana Corona Case Update: हरियाणा के इस जिले में कोरोना की दस्तक, सामने आए इतने केस

रेवाड़ी की बेटी दीपाली बनेगी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट, SSB परीक्षा की पास

लेफ्टिनेंट बनकर रेवाड़ी पहुंचे साहिल यादव का हुआ भव्य स्वागत, मां बोली- मुझे मेरे बेटे पर गर्व

''कलयुगी बेटा'': जिस लाल को पाल पोषकर के बड़ा किया, उसी ने कर दी पिता की हत्या