Haryana Weather: हरियाणा में बारिश को लेकर अलर्ट, जानें पूरा हफ्ता कैसा रहेगा मौसम
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 11:17 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने आज से शनिवार यानि 15 मार्च तक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। प्रदेश में बीते दिन न्यूनतम तापमान 19.52 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 36.03 सेल्सियस दर्ज किया गया।
ज्यादा बारिश से फसलों को हो सकता है नुकसान
बताया जा रहा है कि पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी का असर सीधा मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा, जिससे हरियाणा में 15 मार्च तक बारिश की संभावना बन रही है। इसको मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, खासकर उन फसलों के लिए जो इस मौसम में तैयार हो रही हैं। हालांकि ज्यादा बारिश से फसलों को नुकसान भी हो सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)