नरमा कपास व ग्वार की फसलों के लिए वरदान बनी बरसात, किसानों को होगा फायदा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 04:41 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा व आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बरसात किसानी के लिए फायदेमंद साबित हुई है। नरमा ,कपास व ग्वार की फसलों के लिए बरसात वरदान साबित हुई है।फिलहाल नरमा कपास की फसल की सिंचाई के लिए नहरी पानी की कमी की वजह से फसले मुरझा रही थी लेकिन अब इस बरसात ने इस कमी को भी पूरा कर दिया है। इस से किसान खुश दिखाई दे रहे है और उन्हें उम्मीद है कि इस बरसात के बाद उनकी नरमा कपास की फसल के उत्पादन  सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वहीं कृषि वैज्ञानिक भी इस बरसात को मौजूदा फसलों के लिए फायदेमंद बता रहे है।

किसानों ने बताया कि पिछले दो दिनों में बारिश होने से नरमा व कपास की फसलों को फायदा मिला है। उन्होंने बताया कि अब बरसात की वजह से कपास की फसल झुलसने से बच जाएगी और साथ ही फुटाव में भी तेजी आएगी। किसानों ने बताया कि नहरी पानी की कमी की वजह से कुछ जगह कपास के पत्ते झुलस रहे थे लेकिन अब इन फसलों को भी फायदा पहुंचेगा।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ बाबू लाल ने बताया कि पिछले साल की तरह 2 लाख 10 हजार हैक्टेयर में नरमे कपास की खेती करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन पानी की कमी के चलते इस बार नरमे कपास की खेती कम होगी। डॉ बाबू लाल ने बताया कि सिरसा जिले में करीब एक लाख 90 हजार हेक्टयर में कपास नरमा की खेती की गई है। पूरे क्षेत्र में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बरसात हुई है जो इन फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static