बरसात में डिवाइडर से टकराई कैब, एयरपोर्ट कर्मी युवती की मौत, ड्राइवर-सिक्योरिटी गार्ड घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 08:40 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): खांडसा रोड पर वीरवार की अल सुबह एक कैब डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कैब में सवार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ के रूप में कार्यरत युवती की मौत हो गई। जबकि कैब चालक व एक सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए। कैब एयरपोर्ट स्टाफ को ड्रॉप करने आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

खांडसा में रहने वाली वंशिका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ के रूप में कार्यरत थी। वीरवार की सुबह करीब तीन बजे वंशिका अपनी कंपनी की ड्रॉप सर्विस वाली कैब में सवार होकर घर की ओर आ रही थी। उसके साथ सहकर्मी और एक सिक्योरिटी गार्ड भी लौट रहे थे। रास्ते में सेक्टर 10 के पास उनकी सहकर्मी अपने घर पर उतर गई। इसके बाद ड्राइवर वंशिका को उनके घर तक छोडऩे के लिए खांडसा की ओर बढ़ रहा था। बारिश के चलते सडक़ पर विजिबिलिटी कम थी और चालक को देखने में भी परेशानी हो रही थी। इसी दौरान करीब साढ़े तीन बजे कैब एक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैब का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में वंशिका सहित ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने वंशिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

 

मामले में जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण सडक़ पर पानी जमा था और विजिबिलिटी बेहद कम थी। खांडसा के पास सडक़ पर रखे पत्थर के डिवाइडर ड्राइवर को दिखाई नहीं दिए, जिसके चलते कैब रफ्तार में उनसे जा टकराई। हादसे की प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही और खराब मौसम को मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कैब की तकनीकी जांच भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static