बारिश फिर लाई आफत: सिरसा में घग्गर पर बना बांध टूटा, आधा दर्जन गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 01:21 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा में घग्गर नदी ने तबाही मचा दी है। सिरसा में घग्गर के कारण कई गांवों के खेत पानी में डूब चुके हैं। मल्लेवाला गांव में बांध टूटने की सूचना मिलने पर सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और गांव वालों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण बड़े बांध को मजबूत करने में जुटे हुए हैं ताकि पानी यहां से गांव मल्लेवाला और आसपास के इलाके में ना पहुंच जाए। बड़े बांध पर मिट्टी डालने का काम चल रहा है।आस-पास के खेतों से मिट्टी को ट्रॉली में लोड कर कर बांध को मजबूत किया जा रहा है ताकि अगर पानी का लेवल बढ़ता है तो कहीं दूसरी तरफ ना निकल जाये। इसके अलावा आस-पास के गांव में पानी ना जाए इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
मल्लेवाला गांव तक घग्गर का पानी पहुंच चुका था .ग्रामीणों ने पानी को गांव की ओर आने से रोकने के लिए बांध भी बना लिया था.लेकिन घग्गर में पानी बढ़ने से छोटा बांध टूट गया और आस-पास के खेत पानी से भर गया है .अब बड़े बांध को मजबूत करने का काम चल रहा है ताकि यहां से पानी गांव में ना घुसे.अगर बड़ा बांध टूटता है तो तबाही मच जाएगी.कई गांवों में पानी भर जाएगा.हज़ारों लोग प्रभावित होंगे. अगर ये बांध टूटा तो गांव मल्लेवाला, बूढाभाना सहित आधा दर्जन गांव खतरे में पड़ जाएंगे.