चरखी दादरी में बारिश बनी जी का जंजाल, डीसी व एसपी निवास स्थान में घुसा पानी

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 03:21 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : जिले में तुफानी तेज बारिश दादरीवासियों के लिए जी का जंजाल बन गई है। जिसके कारण कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों ने कहां कि विधायक व प्रशासन पानी निकासी के झूठे दावे कर रहे हैं जिससे उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। जिसके कारण सड़कमार्गों,सरकारी कार्यालयों में जलभरव हुआ है। यहां तक डीसी निवास स्थान के बाहर भी भारी मात्रा में जलभराव है। वहीं लोगों के घरों में पानी घूसने से उन्हें परेशानियों ने दो चार होना पड़ रहा है। जिससे उनमें रोष बना हुआ है। 

स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक व प्रशासन पानी निकासी के दावे तो कर रही है पानी निकासी नहीं हो पा रही है जिससे उन्हें हर बार बारिश होते ही परेशानियां झेलनी पड़ती है। कई स्थानों पर दुकानों व मकानों के अंदर तक भी पानी पहुंचा है। जलभराव से प्रशासन के इंतजाम की हवा निकाली है और लोग बेहाल हैं। वहीं तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी का दौर जारी है ऐसे में और बारिश होती है तो लोगों के समक्ष और विकट समस्या खड़ी होगी। बारिश के बाद शहर की सड़के पूरी तरह से तालाब नजर आई और वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। कई स्थानों पर वाहन पानी के अंदर ही बंद हो गए जिन्हें बाद में धक्के देकर बाहर निकालना पड़ा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static