Rain in Haryana: भूना में बाढ़ जैसे हालात, कई फीट तक पानी भरा, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 09:49 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार ) : फतेहाबाद जिले के भूना इलाके में हाल की बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी वर्षा के बाद भूना शहर के कई वार्डों और पॉश कॉलोनियों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। घरों में पानी न घुसे इसके लिए लोगों ने मिट्टी के कट्टों से अस्थायी बांध बनाकर बचाव किया। दो दिन से आसपास के गांवों का पानी भी शहर में घुसने से हालात और बिगड़ गए।

जिले में स्थिति को काबू करने के लिए प्रशासन ने करीब 20 मोटरें और सिंचाई विभाग की 3 बड़ी मशीनें लगाई हैं। मंगलवार रात डीसी मनदीप कौर ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक राहत कार्यों की समीक्षा की। वहीं, जाखल, टोहाना और भूना ब्लॉक के स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी घोषित की गई है।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2022 में भी इसी तरह जलभराव से शहर डूबा था। विशेषज्ञों का मानना है कि लगभग 80 एकड़ में फैले पुराने जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जे होने से पानी रुकने की जगह खत्म हो गई है। तीन साल बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे इस बार भी भूना जलभराव की चपेट में आ गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static