यमुनानगर में बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, गलियों में इकट्ठा हुआ पानी लोगों के घरों में घुसा

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 09:26 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में मौसम के करवट लेते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं देर रात से हो रही रुक रुक कर बरसात के चलते उन लोगों के लिए बड़ी परेशानी सामने आई जो निचले इलाकों में रहते हैं। हालांकि मानसून अभी आना बाकी है लेकिन उससे पहले ही नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल खुल गई। 

PunjabKesari

इस बरसात के चलते लोगों के घरों में गलियों में तीन-तीन फीट पानी इकट्ठा हो गया था। नालों की सफाई न होने के कारण पानी लोगों के घरों के अंदर तक घुसा। हालांकि सुबह काम पर निकले लोगों के लिए भी गलियों में खड़ा पानी मुसीबत बना। गाड़ियां पानी के बीच में फंसी और उन्हें धक्का मार कर निकाला जा रहा था। ऐसे में नगर निगम यमुनानगर जो बार-बार बड़े-बड़े दावे करता है। उन दावों की पोल बरसात से पहले ही खुलती नजर आ रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static