कैथल के गांवों में बारिश के पानी से कपास, ज्वार व धान की फसलों को नुकसान
punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 12:50 PM (IST)

कैथल: हरियाणा में पिछले दो दिनों से हुई बरसात से कैथल जिले के खेतों में पानी भरने से किसानों को नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि उनकी फसलों को बरसात से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। गांव गुलियाणा में बरसात के कारण किसानों की 600 एकड़ के लगभग कपास, ज्वार व धान की फसलें जलमग्र हुई है। एसडीएम संजय कुमार व एक्सियन नहरी विभाग बनारसी ने कल खेतों में जाकर मुआयना किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)