राजस्थान के 4 दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत, जजपा की प्रदेश में सियासी जमीन बनाने की कवायद तेज

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 07:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): राजस्थान में इस साल दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कवायद को तेज कर दिया है। 6 सितंबर से हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजस्थान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। दुष्यंत चौटाला जहां एक ओर लगातार पार्टी की बैठकों में शिरकत कर रहे हैं तो वहीं विभिन्न दलों के अनेक नेताओं को जजपा में शामिल करने का अभियान भी चलाए हुए हैं। इसके अलावा जजपा विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यालय खोल रही है और अपने संगठन का भी विस्तार कर कर रही है। जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में 30 सीटों पर चुनाव लडऩे की रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत अब दुष्यंत चौटाला के साथ-साथ जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला व दिग्विजय चौटाला भी आने वाले दिनों में हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आएंगे।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 2019 में दस सीटों पर जीत हासिल करने वाली जननायक जनता पार्टी का अब पूरा फोकस राजस्थान के विधानसभा चुनावों पर है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 4 दिन के प्रवास पर राजस्थान में गए हुए हैं। बुधवार को भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव ककरोली सरदारा के मिलन मैरिज गार्डन में पार्टी की मीटिंग को संबोधित किया। जबकि वीरवार को सीकर रोड जयपुर में गीत महल पैलेस में किसान नौजवान सभा की बैठक में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दुष्यंत चौटाला 8 सितंबर को सुबह 11 बजे नागौर के अजमेर रोड स्थित श्री आदित्य होटल में पार्टी मीटिंग को संबोधित करेंगे। वहीं साढ़े 12 बजे नागौर के खरनाल में वीर तेजा जी मंदिर में भी जाएंगे। वे मंदिर में पूजा अर्चना करने के अलावा निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे।

9 सितंबर को वे सुबह सवा 11 बजे बीकानेर में शहीद स्मारक म्यूजियम में कैप्टन चंद्र सिंह चौधरी स्टेडियम का शुभारंभ करेंगे। जबकि दोपहर 12 बजे सागर रोड बीकानेर में जजपा के कार्यालय का उद्घाटन करने के अलावा पार्टी मीटिंग को संबोधित करेंगे। दोपहर सवा 1 बजे वे इनसो के प्रदेशाध्ययक्ष बालकिशन नैन के बीकानेर स्थित आवास पर कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात करने के बाद बीकानेर जिला के गांव नापासर में भागीरथ सारस्वत के आवास पर जाएंगे। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि राजस्थान में चुनावी ताल ठोकने की मुख्य वजह यह भी है कि जजपा का लक्ष्य राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना है। इसीलिए पार्टी के शीर्ष नेता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, उनके पिता अजय चौटाला और भाई दिग्विजय चौटाला समेत कई अन्य नेताओं की राजस्थान में राजनीतिक गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। राजस्थान में चौटाला परिवार के काफी पुराने रिश्ते हैं और जेजेपी इसी प्रयास में है कि परिवार के इन पुराने रिश्तों को जोडक़र राजनीतिक जमीन मजबूत की जाए। यही कारण है कि दुष्यंत चौटाला नागौर जिले के खरनाल में वीर तेजा जी का भव्य मंदिर बनवा रहे हैं और राजस्थान के जाटों में वीर तेजा जी को लेकर बहुत श्रद्धा है। यहां उन्होंने मंदिर के लिए 6 करोड़ की राशि और एक गाड़ी दान की थी।

वहीं, राजस्थान में जननायक जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले लोग निरंतर जजपा से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को जयपुर में पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, डॉ. मोहन सिंह नदवई सहित सैकड़ों लोग जजपा में शामिल हुए। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को जजपा का पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए मजबूत लोगों के पार्टी में शामिल होने से जजपा राजस्थान में मजबूती से उभर रही है। जजपा में शामिल होने वाली प्रतिभा सिंह नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2003-2008 तक निर्दलीय विधायक रह चुकी हैं। वे दो बार नवलगढ़ से ब्लॉक समिति प्रधान रही हैं। इसके अलावा प्रतिभा आरएलडी पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं। वहीं डॉ. मोहन सिंह नदवई भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं। उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुलभा दो बार भरतपुर जिला परिषद से चेयरपर्सन रह चुकी हैं। पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं ने कहा कि राजस्थान में जजपा के बढ़ते प्रभाव और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता के चलते वे पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान को जजपा ने नया विकल्प दिया है और प्रदेश के लोगों को राजस्थान के विकास के लिए दुष्यंत चौटाला से आस जगी है। हम उनके विजन को ज्यादा-ज्यादा लोगों तक लेकर जाएंगे। इससे पहले सीकर से पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन एवं दातारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी रीटा सिंह सहित अनेक लोग भी जजपा में शामिल हुए थे।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार से हर वर्ग परेशान है, क्योंकि कांग्रेस राज में प्रदेश में माइनिंग माफिया हावी हैं, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले भी बढ़े हैं। राजस्थान पेपर लीक में पूरे देश में नंबर-1 राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे छिपे हैं। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जजपा मजबूती के साथ ताल ठोकेगी और बेहतर चुनाव परिणाम लाने के साथ-साथ प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से राजस्थान विधानसभा जजपा के चुनाव चिन्ह चाबी से ताला खुलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और नए मजबूत साथियों के पार्टी से जुडऩे से पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और इसकी जिम्मेदार प्रदेश की कांग्रेस सरकार है। साथ ही चौटाला ने कहा महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले बढ़े हैं और जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह माइनिंग माफिया राजस्थान में हावी है और उन्हें मौजूदा सरकार का कोई खौफ नहीं है। ऐसा लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस का राज नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारियों का माफियाराज चल रहा हो। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि इनसो के विद्यार्थियों ने छात्रों के हितों की आवाज उठाई थी तो गहलोत सरकार डर गई और युवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए वे जजपा का साथ दें। हरियाणा की तरह राजस्थान में प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण, महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। इतना ही नहीं किसानों के लिए बेहतर फसल खरीद और भुगतान प्रक्रिया, अच्छी मंडी व्यवस्था, फसल खराबे का उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान से उनका नाता बहुत पुराना है। जननायक चौधरी देवीलाल सीकर लोकसभा से सांसद बनकर देश के उपप्रधानमंत्री बने थे। उनके पिता व जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला दातारामगढ़ और नोहर से विधायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जननायक चौ देवीलाल को नमन करने के लिए इस बार जजपा 25 सितम्बर को उनकी जयंती सीकर में ‘किसान विजय सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएगी और यह कार्यक्रम किसान, जवान, महिलाओं के सम्मान को समर्पित होगा।

           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static