ढयोड खेड़ी गांव में राजेश को मिल रहा भारी जनसमर्थन, 12वीं तक स्कूल बनवाना उनकी प्राथमिकता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 07:50 PM (IST)

कैथल(जयपाल): जिले के ढयोड खेड़ी  गांव में सरपंच पद के प्रत्याशी विजयश्री के पति राजेश ने कहा कि वह गांव के विकास के लिए पूरा प्रयास करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाना और 12वीं तक स्कूल बनवाना है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए लाइब्रेरी और खेल का मैदान बनवाएंगे और शादी समारोह के लिए गांव में विवाह भवन का भी निर्माण करवाएंगे। जिससे गांव के लोगों को किसी भी समारोह का आयोजन में दिक्कत नहीं होगी। ये भी कहा कि गांव में लोगों की समस्याओं को चौपाल लगाकर सुना जाएगा और मौके पर ही समाधान कर दिया जाएगा।

बता दें कि पंचायत चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही गांव के सरपंच पद के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। अगर बात ढयोड खेड़ी  गांव की बात की जाए तो यहां पर चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशी उतरे है। रुझानों के तौर पर बात की जाए तो राजेश नैन को भारी समर्थन मिल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि राजेश नैन पढ़े-लिखे युवा उम्मीदवार है। इनकों भारी मतों से विजयी बनाया जाएगा। वह गांव के विकास के लिए अच्छा काम करेंगे। गांव के स्कूल आठवीं तक है,जिसके वजह से लड़कियों को पास के गांव में पढ़ने जाना पड़ता है। जिसे 12वीं तक करवाने के लिए राजेश ने आश्वासन दिया है। इस वजह से गांव वाला का समर्थन उन्हें मिल रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static