विवादित बयान पर सैनी का जवाब- गफलत में खुद को भगवान मान रहे मनोहर

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 07:22 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी): हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। जहां एक महिला कांग्रेस ने सीएम मनोहर से इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग रखी, वहीं सोमवार भाजपा के पूर्व नेता रह चुके पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने भी मनोहर लाल खट्टर पर तंज कसा है। सैनी का कहा कि मनोहर लाल खट्टर पूरी तरह से गफलत में हैं और किसी पर भी फब्तियां कसते रहते हैं, मानो वो खुद भगवान हो।

राजकुमार सैनी रादौर विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार हरबंस सैनी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी द्वारा कल पेश किये घोषणा पत्र पर जमकर निशाना साधा। 

गौरतलब है कि 13 अक्‍टूबर को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित टिप्‍पणी कर दी। उन्‍होंने कहा कि अध्‍यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में खोज की मगर खोदा पहाड़ निकली चुहिया वो भी मरी हुई। इसके बाद से कांग्रेस ने सीएम के बयान पर कड़ा एतराज जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static