वार्डबंदी में बूथ संख्या गलत देने पर राकेश राणा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 04:56 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम की तैयारियां जोरों पर है, लेकिन नगर निगम द्वारा प्रकाशित वोटर लिस्ट की खामियां भी दिन प्रतिदिन संज्ञान में आ रही हैं। इन खामियों को दूर करने के लिए नगर निगम गुड़गांव के संभावित वार्ड न 5 से भावी पार्षद प्रत्याशी राकेश राणा बजघेड़ा ने आवाज उठाई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
राकेश राणा ने समाधान शिविर में उपायुक्त के नाम पत्र दिया। पत्र के माध्यम से राकेश राणा ने बताया कि नगर निगम की वार्डबंदी के अनुसार बूथ संख्या गलती से दूसरे वार्ड में डाल दिए हैं। वार्ड न 5 का दायरा शंकर विहार से प्रकाश पूरी जोन तक सराय अलावर्दी से बजघेड़ा गांव तक है, लेकिन नगर निगम की लिस्ट में चौमा गांव के दो बूथ वार्ड न 5 में दर्शाए हैं। वार्ड न 3 से कुछ बूथ सराय अलावर्दी गांव के स्कूल में दिए हुए हैं जो कि गलत हैं। इनको दुरुस्त करने की जरूरत है। इन्हें दुरुस्त कराने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।